क्या उनकी बेवफाई के किस्से और क्या हमारी वफाओ के चर्चे,
शाकी-फ़रीक़ - Aggrieved Party/Person
मशकोक - Problematic
ना वो सच्चे, ना हम सच्चे।
नजरें मिली उनसे तो ठीक ही किया पर्दा उसने,
ना वो अच्छे, ना हम अच्छे।
ये माना शाकी-फ़रीक़ थे हम और मशकोक थे हमारी मोह्हब्बत के चर्चे,
मगर मसला अब ये था की पलक न वो झपकें ना हम झपकें।
ये माना शाकी-फ़रीक़ थे हम और मशकोक थे हमारी मोह्हब्बत के चर्चे,
मगर मसला अब ये था की पलक न वो झपकें ना हम झपकें।
कुछ उनकी भी मजबूरियां थी, कुछ हमारे भी मसाइल थे,
ना वो बच्चे, ना हम बच्चे।
शाकी-फ़रीक़ - Aggrieved Party/Person
मशकोक - Problematic
No comments:
Post a Comment